KKBKKJ OTT Release: फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ने लोगों के दिलों में इतनी अच्छी छाप तो नहीं छोड़ी, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. अब अपडेट न्यूज ये है कि बहुत जल्द ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इस बात की जानकारी खुद सलमान खान (Salman Khan) ने दी है.
सलमान खान ने ट्वीटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'देखिए एक्शन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर किसी का भाई किसी की जान, 23 जून को Zee 5 पर वर्ल्ड डिजीटल प्रीमियर हो रहा है.'
KKBKKJ की स्टार कास्ट
किसी का भाई किसी की जान का डायरेक्शन फरहाद सामजी ने किया है. फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, भूमिका चावला, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, भाग्यश्री, अभिमन्यु सिंह, रोहिणी हट्टंगडी और विजेंद्र सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं.
किसकी है रिमेक
'किसी का भाई किसी की जान' साल 2014 में आई तमिल फिल्म 'वीरम' पर आधारित है, जिसमें अजीत कुमार, तमन्ना भाटिया, विदार्थ, बाला, संथानम, नासर, प्रदीप रावत और अतुल कुलकर्णी ने काम किया था।
कितना किया बिजनेस
किसी का भाई किसी की जान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की ओपनिंग बेहद अच्छी रही थी. हालांकि, धीरे-धीरे KKBKKJ का कलेक्शन गिरता चला गया और 'द केरल स्टोरी' की रिलीज के बाद दो फिल्म का बिजनेस बिल्कुल डाउन हो गया. इस फिल्म ने दुनियाभर में 184.60 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया।
ये भी देखें: