Shah Rukh Khan Bats, AbRam Bowls To Rinku Singh: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम हालही में कोलकाता के ईडन गार्डन में क्रिकेट का लुत्फ उठाते नजर आए. आईपीएल 2024 के रोमांचक माहौल के बीच शाहरुख और उनके छोटे बेटे अबराम KKR टीम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान बतौर मेहमान नजर आए.जहां से बाप-बेटे का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में अबराम को KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह को गेंदबाजी करते हुए देखा गया. अबराम ने रिंकू को एक वाइड यॉर्कर फेंकी, जिससे बल्लेबाज हैरान रह गए. वहीं किंग खान को रिंकू सिंह के थ्रोडाउन का सामना करना पड़ा. शाहरुख ने एक भी डिलीवरी नहीं छोड़ी.
रविवार 28 अप्रैल को ट्रेनिंग सेशन के दौरान का ये वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. KKR को सोमवार को ईडन गार्डन्स में दिल्ली कैप्टल का सामना होगा. नाइट राइडर्स ने इस पीच पर लगातार 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 5 मैच जीते और 3 हारे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान को आखिरी बार फिल्म 'डंकी' में देखा गया था.खबरों की मानें तो शाहरुख खान जल्द ही बेटी सुहाना के साथ फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख 'टाइगर वर्सेज पठान' में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ सकते हैं.
फिल्म में टाइगर (सलमान) का मुकाबला शाहरुख खान के किरदार पठान से होगा. हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
ये भी देखें : Imran Khan इस कॉमेडी फिल्म से दोबारा करेंगे फिल्मों में वापसी, Aamir Khan करेंगे प्रोड्यूस?