KL Rahul-Athiya Shetty Haldi Ceremony : क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अब दोनों की हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में ये दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों को अथिया और केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिनमें बारीक कारीगरी का सूट पहने अथिया फूलों से सजी नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वो भाई अहान को अपने हाथों से हल्दी लगाते हुए पीले रंग में रंगती दिख रही हैं.
अथिया और राहुल दोनों ही फोटोज में गेंदे के फूल और हल्दी से रंगे नजर आ रहे हैं और एक दूसरे के साथ काफी खुश दिख रहे हैं. दोनों की तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स बधाई दे रहे हैं और दोनों की तारीफ कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट के उप-कप्तान केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को शादी की. यह शादी सुनील शेट्टी के खंडाला में स्थित फॉर्महाउस में हुई. इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे.
ये भी देखें : Pathaan को मिल रही कामयाबी के बीच शाहरुख खान ने ट्वीट किया Gattaca फिल्म का डायलॉग, कहा- जो शुरू किया...