बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक फिल्में की. कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले परेश का जन्म 30 मई 1955 को मुंबई में हुआ था.
एक्टर ने मुंबई के ही विले पार्ले में नर्सी मूंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्स से पढ़ाई पूरी की और थिएटर से जुड़ गए .
साल 1987 में परेश रावल ने मिस इंडिया रह चुकी स्वरूप संपत (Swaroop Sampat) से शादी कर ली. इस शादी से उन्हें 2 बच्चे हैं.
कॉमेडी रोल से लेकर विलेन बनने तक के हर किरदार में परेश को फैंस ने खूब पसंद किया है.
परेश ने फिल्म 'हेरा फेरी'( Hera Pheri) में बाबूराव गणपत राव आप्टे बनकर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. इस फिल्म मे परेश के कॉमिक डायलॉग ने भी फैंस का दिल जीत लिया था.
बात करें उनकी फिल्म 'टेबल नंबर 21' (Table No. 21) की तो इस फिल्म में परेश रावल ने मिस्टर खान नाम के बिजनेसमैन का किरदार प्ले किया था.इस फिल्म में परेश रावल की एक्टिंग दर्शकों को खूब भा गई थी.
फिल्म 'वेलकम' (Welcome) में परेश रावल ने घुंघरु सेठ नाम के एक डॉक्टर का किरदार निभाया था. घुंघरु अपने भांजे की शादी किसी शरीफ खानदान में करना चाहते है लेकिन ये शादी सबसे बड़े डॉन की बहन से फिक्स हो जाती है. अपने किरदार से परेश रावल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था.
फिल्म 'ओह माई गॉड' (OMG: Oh My God!) में परेश रावल नजर आए थे. इस फिल्म में रावल व्यापारी का रोल होता है. कांजीभाई के नाम से उनकी भूमिका वाकई लाजवाब थी.
फिल्म 'संजू' (Sanju) में परेश ने सुनील दत्त (Sunil Dutt) का किरदार किया था. इस फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त (Sanjay Dutt) के रोल में थे. एक अभिनेता की शख्सीयत को पर्दे पर परवेश ने ऐसे उभारा कि दर्शकों ने उनके काम को बहुत पसंद किया गया था.
परवेश को अखिरी बार साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) में देखा गया था.