एक्ट्रेस नीतू कपूर की खुशियां दादी बनने बाद इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. दरअसल, एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में माता-पिता बने हैं. आलिया ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है, जिसके बाद दादी नीतू कपूर पोती की आने की खुशी से फूले नहीं समा रही हैं.
हाल ही में पैपराजी ने उनसे पूछा कि आलिया और उनके बच्चे का स्वास्थ्य कैसा है. इस पर नीतू कपूर ने कहा कि, 'ठीक है, बिल्कुल ठीक है' इसके बाद पैपराजी ने पूछा कि बच्ची का नाम क्या रखने वाले हैं. इस पर नीतू ने जवाब दिया कि, अभी नहीं.' साफ है कि बच्ची के नाम को लेकर नीतू कुछ भी नहीं बोलना चाह रही थी.
Tabu ने बर्थडे पर शिल्पा-फराह संग की Pyjama Party, Kamal Haasan ने बिताया जन्मदिन पर मां के साथ वक्त
आलिया ने रविवार को मुंबई के गिरगांव स्थित एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया था. फिलहाल मां और बेटी दोनों ही हॉस्पिटल में हैं. रणबीर-आलिया फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार बड़ी स्क्रीन पर नजर आए थे.
बात वर्क फ्रंट करें तो रणबीर जल्द ही अपनी दो अलग-अलग अपकमिंग फिल्म में श्रद्धा कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले हैं. वहीं आलिया भट्ट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें: Varun Dhawan ने फैंस को शुक्रिया कहते हुए किया ट्वीट, बताए Vestibular Hypofunction से ठीक होने के उपाय