जानिए ऑस्कर जीतने के बाद क्या बोले Keeravani? बॉलीवुड में भी दे चुके हैं हिट गानें

Updated : Mar 15, 2023 16:14
|
Editorji News Desk

ऑस्कर जीतने के बाद पूरा देश जश्न में डूबा नजर आ रहा है. फिल्म 'RRR'के 'नाटू-नाटू' (Naatu Naatu) गाने को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में 95वां ऑस्कर अवार्ड मिला है. म्यूजिक कम्पोज़र एम एम कीरवानी (M. M. Keeravani) और लिरिक्स राइटर चंद्रबोस (Chandrabose)  की अवार्ड लेते वक़्त ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था. अब आपको बताते है कि इस सुनहरे मौके पर क्या स्पीच देकर लोगों का दिल जीत लिया. 

एम एम कीरावनी ने विनिंग स्पीच में कहा, 'एकेडमी को शुक्रिया. मैं कारपेंटर को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं. आज मैं यहां ऑस्कर के साथ हूं.' इस बीच उन्होंने एक गीत के कुछ बोल गुनगुनाए. जिसका मतलब था 'मेरे दिमाग में राजामौली और उसके परिवार के लिए सिर्फ एक ख्वाइश थी. 'RRR'को जीतना है, जिससे हर इंडियन को गर्व हो और मुझे पूरे विश्व में सबसे ऊंचे स्थान पर ले चले. धन्यवाद.'

इससे पहले इस गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी मिल चुका है. 'नाटू नाटू' गाने को M.M. कीरावनी ने कंपोज किया है. वहीं, इसे  गीतकार चंद्रबोस ने लिखा है. दोनों ने स्टेज पर ये अवॉर्ड लिया. एम.एम.कीरावनी ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं. 'RRR' से पहले वह 'बाहुबली', 'बाहुबली 2' के गानों को कंपोज कर चुके हैं.

एम.एम.कीरावनी का जन्म 4 जुलाई, 1961 में आंध्र प्रदेश के कोव्वूर में हुआ था. उनका पूरा नाम कोदुरी मरकतमण‍ि कीरावनी है. कीरावनी को संगीत विरासत में मिला था. उनके पिता कोदुरी श‍िवा शक्‍त‍ि दत्ता गीतकार और स्क्रीन प्ले रायटर हैं.    चार साल की उम्र से वह वायलिन बजाना सीखना शुरू कर दिया. साल 1990 में उन्होंने तेलुगु फिल्म 'कल्‍क‍ि' से बतौर म्यूजिक डायरेक्टर डेब्यू किया था. 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो कीरावनी आर.आर.आर के डायरेक्टर एस.एस.राजामौली के भी कजिन हैं. कीरावनी की वाइफ एम.एम श्रीवल्ली 'बाहुबली 2' की लाइन प्रोड्यूसर थीं. वहीं, कीरावनी के बेटे काल भैरव भी बहुत बड़े सिंगर है. 'नाटू-नाटू' गाना काल भैरव ने राहुल सिप्लीगंज के साथ मिलकर गाया था. वह 'बाहुबली 2' के कई गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं. एम.एम. कीरावनी के छोटे बेटे श्री सिम्हा ने साल 2019 में फिल्म Mathu Vadalara से बतौर एक्टर डेब्यू किया था.

एम.एम.कीरावनी ने तेलुगु, तमिल और मलायलम के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में यादगार गाने दिए हैं. साल 1995 में महेश भट्ट की फिल्म क्रिमिनल से उन्होंने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म का गाना 'तुम मिले, दिल खिले' काफी पॉपुलर हुआ था. इसके बाद उन्होंने साल 1997 में आई फिल्म जख्म के गाने कंपोज किए थे. साल 2001 में आई फिल्म सुर में भी उन्होंने धुन दी थी. इस फिल्म का गाना 'आ भी जा' काफी पॉपुलर हुआ था. कीरावनी ने साल 2003 में आई फिल्म जिस्म का म्यूजिक कंपोज किया. फिल्म का गाना 'जादू है नशा है' आज भी गुनगुनाया जाता है. 

ये भी देखें: 

Oscar 2023RRR

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब