टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 20 साल की उम्र में फांसी लगाकर खुद को खत्म कर लिया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, तुनिशा की मां ने जीशान पर तुनिशा को मौत के लिए उकसाने का आरोप लगाया है, तो अब शीजान को पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. तो आइए जानते हैं कि कौन है शीजान
कौन हैं शीजान
शीजान मोहम्मद खान का जन्म 9 सितंबर 1994 को मुंबई, महाराष्ट्र के एक मुस्लिम परिवार में हुआ है. शीजान ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है. पेशे से वो एक्टर और मॉडल हैं. शीजान ने कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में एंट्री ले ली थी. 'जोधा अकबर' शो में शीजान को अकबर के बचपन का रोल अदा करते हुए देखा गया था. कई सीरियल्स में काम करने के बाद तुनिशा शर्मा और शीजान मोहम्मद खान की जोड़ी 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' शो पर बनी थी. लीड एक्टर का रोल प्ले कर रहे इन स्टार्स की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया.
शीजान के इंस्टाग्राम अकाउंड पर तुनिशा के साथ ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज मौजूद हैं. जिससे पता चलता है कि दोनों स्टार्स के बीच काफी अच्छा बॉन्ड था. शीजान के लिए तुनिशा ने इंटरनेशनल मेन्स डे पर एक पोस्ट लिखा था. वो लिखती हैं, 'मुझे ऐसे ही ऊपर उठाने वाले व्यक्ति को इंटरनेशनल मेन्स डे की शुभकामनाएं! आप मेरी लाइफ के सबसे मेहनती, भावुक, एक्साइटिंग और सबसे खूबसूरत शख्स हैं! आप नहीं जानते कि आप क्या हैं और यही सबसे खूबसूरत हिस्सा हैं. एक व्यक्ति अपने परिवार और समाज के लिए जो योगदान और बलिदान देता है, उसे पहचानने और उसका सम्मान करने का समय आ गया है! सभी पुरुषों को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की बधाई!'
मेकअप रूम में लगाई फांसी जानकारी के मुताबिक, शनिवार साढ़े तीन बजे के करीब कमान स्थित मदर नेचर स्टूडियो में अलीबाबा का शूट चालू था. इस बीच तुनिशा अपने को-स्टार शीजान के मेकअप रूम पहुंचीं. तुनिशा शो के लिये रेडी हो रही थीं. ना जानें उन्हें क्या हुआ और उन्होंने सुसाइड कर लिया.
आजतक के मुताबिक, शीजान का कहना था कि जब शॉट के बाद मेकअप रूम में गए, तो अंदर से गेट बंद था. कई बार आवाज दी, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर तुनिशा को बेसुध हालत में थीं. तुनिशा को जुचंद्रा नायगांव के हॉस्पिटल ले जाया गया, पर वो जिंदा नहीं बच सकीं.
ये भी देखें: Raju Srivastav की पत्नी Shikha Srivastava उनके अधूरे सपनों को करेंगी पूरा, राजनीति में चाहती है मौका