Koffee With Karan Season 7 Episode 5 : करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण सीजन 7' में इस बार आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (kareena kapoor khan) नजर आने वाले हैं. हाल ही में शो के पांचवे एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है. जिसमें करीना और आमिर करण के सवालों के मजेदार जवाब देते नजर आ रहे हैं.
प्रोमो में करण करीना कपूर से उनकी सेक्स लाइफ को लेकर भी सवाल करते हैं तो वो उल्टा उन्हीं से इस बारे में पूछती दिखाई दे रही हैं. वहीं आमिर कहते हैं कि 'उनके शो में किसी न किसी की बेइज्जती जरूर होती है.' प्रोमो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार का शो मजेदार होने वाला है. दोनों स्टार्स एक दूसरे के राज से पर्दा उठाएंगे और उनकी टांग खिंचाई करते हुए भी दिखेंगे.
प्रोमो में करीना कपूर खान और आमिर अपने फैशन सेंस पर भी बात करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा एक्टर्स की शूटिंग टाइमिंग को लेकर करीना कपूर खान बताती हैं कि कैसे आमिर खान 200 दिनों में एक फिल्म खत्म करते हैं, जबकि अक्षय कुमार 30 दिनों में यह काम करते हैं.
शो की टाइमिंग को लेकर भी इस बार चेंजिज किए गए हैं. ये शो हर गुरुवार शाम 7 बजे Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होता है. लेकिन ये एपिसोड गुरुवार रात 12am बजे Disney+ Hotstar पर आएगा.
ये भी देखें : Koffee With Karan 7: 'फोन भूत' के स्टार्स बनेंगे करण के मेहमान, Katrina के साथ ईशान-सिद्धांत खोलेंगे राज