Koffee With Karan Season 7: करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' का नया प्रोमो रिलीज हो गया है. नए एपिसोड में फिल्मी पर्दे पर बाप-बेटे का रोल प्ले कर चुके अनिल कपूर (Anil Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) नजर आएंगे. प्रोमो में अनिल और वरुण खूब धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.
अनिल-वरुण मजेदार जवाब दे रहे है जिसे सुनकर सभी के चेहरे पर हंसी देखने को मिल रही हैं. प्रोमो वीडियो में करण अनिल से उनके जवान दिखने का राज पूछते नजर आए. जिसका अनिल ने मजेदार जवाब दिया.
वहीं शादी को लेकर जब करण ने अनिल से सवाल किया तो एक्टर ने कहा कि वो 'सिंसियर और ईमानदार हैं.' प्रोमो वीडियो में वरुण धवन अनिल के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल हाल ही में फिल्म 'जुग जुग जियो' में वरुण धवन के एक पिता के रोल में नजर आए थे. इसके अलावा वो जल्द ही 'फाइटर', 'नो एंट्री में एंट्री' और 'एनिमल' में भी नजर आएंगे.
ये भी देखेें: Ananya Panday उठा रही हैं छुट्टियों का लुत्फ, तस्वीरों में दिखे रोम के रंग