Koffee With Karan Season 7 Episode 4 : साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda ) 'कॉफ़ी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) के चौथे एपिसोड में अपनी 'लाइगर' की को-एक्टर अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ पहुंचे. दोनों स्टार्स ने कुछ दिलचस्प खुलासे किए और सभी तरह के सवालों के जवाब ईमानदारी से दिए.
विजय ने सारा अली खान और जान्हवी कपूर के 'चीज़ी' एपिसोड पर रिएक्ट किया, रश्मिका मंदाना को डेट करने की अफवाहों के बारे में कहा कि हम सिर्फ दोस्त हैं. उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में बाहर का होने और अनन्या पांडे के साथ उनके वाइब के बारे में बात की.
अनन्या ने 'खली पीली' एक्टर ईशान खट्टर के साथ अपने ब्रेक-अप की खबरों पर प्रतिक्रिया दी, बेस्टफ्रेंड सुहाना खान और शनाया कपूर के साथ 'मन्नत के गलियारों' में बड़े होने की बात कही, विजय की 'अर्जुन रेड्डी' की समीक्षा की और बताया कि लोगों ने वो जिस तरह से दिखती थीं और स्टार किड कहलाने के लिए उनका मजाक उड़ाया. उन्होंने बताया कि लोगों ने उन्हें कहा कि उनके पिता एक स्टार भी नहीं हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स को लाइगर स्टार वाला ये एपिसोड काफी पसंद आया. यूजर्स ने विजय देवरकोंडा के समझदार और क्यूट होने के लिए और अनन्या की मैच्योरिटी (maturity) की तारीफ की.
विजय देवरकोंडा ने अपने व्यक्तित्व से सभी पर कर दिया। एक ट्विटर यूजर, जिसने कभी उनकी कोई फिल्म नहीं देखी है, उन्होंने ने कहा कि एपिसोड देखने के बाद उसे विजय का व्यक्तित्व और व्यवहार बहुत पसंद आया. एक दूसरे यूजर ने कहा कि विजय ने शो में शानदार शुरुआत की और उनके परिपक्व जवाबों, मासूमियत, मुस्कान और संवेदनशीलता की तारीफ की.
करण जौहर ने इस महीने की शुरुआत में 'कॉफी विद करण' के सातवें सीजन की शुरुआत की थी. यह शो हर गुरुवार को नए एपिसोड के साथ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है.