'कॉफ़ी विद करण 7'(Koffee With Karan 7) के नए एपिशोड में अनिल कपूर(Anil Kapoor) और वरुण धवन(Varun Dhawan) मेहमान बनकर आए. शो के दौरान करण जौहर(Karan Johar) ने अपने रिश्ते के बारे में भी खुलासा किया है. रिलेशनशिप के बारे में बात करने के दौरान उन्होने बताया कि उनका ब्रेकअप कैसे हुआ था. साथ ही करण ने बताया कि वरुण धवन उनके रिश्ते को सपोर्ट करते थे.
शो के दौरान वरुण ने करण से पुछा कि क्या आपको कभी किसी रिश्ते में धोखा मिला है. पहले तो करण ने इसका जवाब देने से इनकर किया. इस पर वरुण ने उन्हे चैलेंजिंग अंदाज में कहा कि आप नेशनल टीवी पर कह रहे हैं कि आप रिलेशनशिप में नहीं हैं.
तब करण ने कहा, 'आप जानते हैं कि मैं रिलेशनशिप में नहीं हूं और आप ये भी जानते हैं कि मैं टूट चुका हूं. यह सुनकर वरुण ने मुस्कुरते हुए कहा कि वह बस इस बात को सबके सामने लाना चाहते थे. करण ने आगे कहा कि 'आप जानते हैं कि मैं टूट चुका हूं और आप उस रिश्ते को काफी सपोर्ट करते थे, बहुत-बहुत धन्यवाद, लेकिन मैं टूट गया हूं.
बता दें कि करण जौहर 'कॉफ़ी विद करण 7' के अलावा सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' को भी जज कर रहे हैं. साथ ही वह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ निर्देशन में वापसी कर रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लिड रोल में दिखाई देंगे.
ये भी देखें: Brahmastra: फिल्म की कामयाबी के बाद करण जौहर के ऑफिस पहुंची पूरी टीम, रणबीर-आलिया ने दिए पैपाराजी को पोज