Koffee With Karan 7: सारा से ज्यादा जाह्नवी कपूर को तरजीह देने से करण ने किया इंकार, बताया सच

Updated : Oct 01, 2022 08:52
|
Editorji News Desk

Koffee With Karan 7: करण जौहर (Karan Johar) के मशहूर चैट शो कॉफी विद करण के इस सीजन का अंत हो गया. फिनाले एपिसोड में सोशल मीडिया सेंसेशन तन्मय भट्ट और दानिश सैत के साथ-साथ फेमस कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला और निहारिका एनएम बतौर मेहमान नजर आए. इस मजेदार एपिसोड में शो के होस्ट करण नहीं बल्कि करण मेहमानों के सवालों के जवाब देते नजर आए. शो के दौरान जूरी मेंबर्स ने होस्ट करण पर आरोप लगाया कि करण ने अपने शो में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को सारा अली खान (Sara Ali Khan) से ज्यादा तवज्जो दी. हालांकि करण ने इन सब आरोपों से इंकार किया. 

 निहारिका एनएम ने कहा कि 'करण ने जाह्नवी कपूर को हॉट कहा जबकि सारा से पिता की गैर-मौजूदगी में  बड़ा होने  के बारे में सवाल किया.' दानिश सैत ने कहा कि 'किसी ऐसे शख्स के तौर पर जिसे सिंगल माता-पिता ने पाला हो में तो रो देता लेकिन वो लड़की इतनी मजबूत थी.' वहीं कुशा कपिला ने कहा कि इस बार में भी बात की गई कि कौन ज्यादा हॉट है, कौन पैसे को ज्यादा तवज्जो देता है और कौन अगला धर्मा प्रोडक्शन हासिल करने वाला है.'

हालांकि करण जौहर इस सब से हैरान थे और उन्होंने जाह्नवी को सारा से ज्यादा तवज्जो दिए जाने की बात से इंकार किया. करण ने बताया कि रैपिड-फायर राउंड के बाद हुई एक तकनीकि खराबी की वजह से जाह्नवी को विजेता के रूप में दिखाया जबकि सारा ने अच्छा प्रदर्शन किया.

'रूही' एक्ट्रेस ने इसे सच माना, वो बेहद खुश और एक्साइटिड हो गईं.  उन्होंने यहां तक ​​कह दिया कि यह उनकी जिंदगी  का सबसे अच्छा दिन है.  लेकिन कुछ ही मिनट बाद गलती सामने आ गई  और सारा को विनर एनाउंस कर दिया गया.

 करण ने कहा कि इसी की वजह से जाह्नवी की तारीफ करके में गलती की भरपाई करने की कोशिश की. अपने बचाव में करण ने उस घटना की कुछ तस्वीरें भी दिखाईं. साथ ही उन्होंने बताया कि सारा धर्मा प्रोडक्शन के साथ बैक टू बैक कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. 

इससे पहले करण के चैट शो 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में सारा जान्हवी कपूर के साथ पहुंची थीं. इस एपिसोड के प्रसारित होने के बाद दर्शक करण पर जाह्नवी को सारा से ज्यादा तवज्जो देने का आरोप लगा रहे थे.  सोशल मीडिया पर इसके लिए करण को काफी ट्रोल किया गया था. 

ये भी देखें : Koffee With Karan: इस बार करण ने दिए मेहमानों के सवालों के जवाब, देखिए कौन हैं होस्ट के पसीने छुड़ाने 

Koffee With Karan 7Karan JoharJanhvi Kapoor

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब