मशहूर सेलिब्रिटी टॉक शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan 7) के नए एपिसोड में 'कबीर सिंह' स्टार शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) बतौर मेहमान पहुंचे. इस एपिसोड में कियारा आडवाणी के रिलेशनशिप स्टेटस और शादी के प्लान को लेकर काफी चर्चा हुई.
एपिसोड के दौरान जहां शो के होस्ट करण जौहर, (Sidharth Malhotra) सिद्धार्थ-कियारा (Kiara Advani) की शादी की अफवाहों के इर्द-गिर्द सवाल करते नजर आए. वहीं कियारा ने शादी को लेकर भी कई खुलासे किए हैं.
जब कियारा से उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा शादी के बंधन में विश्वास किया हैकियारा ने कहा हैं कि मेरे आस-पास बहुत सुंदर जोड़ियां हैं, जिनकी शादी काफी सफल रही है. इसलिए मैं भी अपने जीवन में भी ऐसा होते देखना चाहती हूं. लेकिन यह कब होगा वो मैं नहीं बताऊंगी.
करण और शाहिद ने इस बारे में और जानकारी हासिल करने की बहुत कोशिश की. करण ने ये भी पूछा कि क्या वो उनकी शादी में इनवाइटेड थे. फौरन कियारा ने कहा उनको जरूर इनवाइट किया जाएगा.
इसके अलवा शो में कई मजेदार बातचीत हुईं. कियारा ने टॉक शो में करण को अपनी अगली एक्शन फिल्म का हिस्सा बनने के लिए लगभग मना लिया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी अपनी अगली फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें: Vijay Deverakoanda की फिल्म 'लाइगर' हुई रिलीज, जानें एक्टर ने फिल्म के लिए कैसे की मेहनत