Koffee With Karan 7 : करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) के 12वें एपिसोड में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान (Guari Khan) अपनी दोस्तों भावना पांडे (Bhavna Panday) और माहीप कपूर (Maheep Kapoor) के साथ पहुंची थीं. गौरी 17 साल के लंबे वक्त बाद शो का हिस्सा और यहां अपनी जिंदगी और परिवार के बारे में बात की. गौरी खान ने अपने बेटे आर्यन खान के मामले और उस वक्त मुश्किल का सामना कर रहे परिवार के बारे में भी खुल कर बात की.
गौरी खान से उस मुश्किल वक्त को याद करते हुए कहा- 'बतौर परिवार, हम बहुत चीजों से गुजरे हैं. हम जिस दौर से गुजरे हैं उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है लेकिन आज जहां हम सभी एक परिवार के रूप में खड़े हैं - मैं कह सकती हूं कि हम एक अच्छी जगह पर हैं जहां हम सभी से प्यार महसूस करते हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि 'इस मुश्किल समय में हमारे दोस्त और कई सारे लोग साथ खड़े थे जिन्हें हम नहीं जानते थे. बहुत सारे मैसेज और प्यार महसूस कर रहे हैं. मैं ब्लेस्ड महसूस करती हूं और मैं कहूंगी कि मैं उन सभी लोगों की आभारी हूं जिन्होंने इसमें हमारी मदद की है.'
आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में अक्टूबर 2021 में अरेस्ट किया गया था. जिसके बाद वह कई दिनों तक जेल में रहे थे. आर्यन को इस साल जून में एनसीबी ने ड्रग्स केस में क्लीन चिट दे दी थी.
वहीं बात करें गौरी और शाहरुख खान के रिश्ते की तो दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 1991 में शादी कर ली थी. दोनों के तीन बच्चे आयर्न खान, सुहाना खान और अबराम खान. उनकी बेटी सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Raj Kundra को रिहा हुए एक साल हुआ पूरा, बिजनेसमैन ने ट्वीट करके दी सफाई