Koffee With Karan 7 Release Date : करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण सीजन 7' इन दिनों सोशल मीडिया खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में करण के इस नए शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में जहां करण हेटर्स को अपने अंदाज में जवाब देते नजर आ रहे हैं वहीं वो शो पर आने के लिए सेलेब्स की मिन्नते करते दिख रहे हैं.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है, वीडियो में पहले तो वो ट्रोलिंग वाले मैसेज को इग्नोर कर रहे हैं. फिर आखिर में उन्होंने शो की रिलीज डेट भी बता दी.
वीडियो में करण खुद का मजाक उड़ाते हैं और लगातार सेलिब्रिटीज को फोन करके अपने शो में आने के लिए उनकी मिन्नते करते हैं. करण कभी गिफ्ट तो कभी ब्रेक देने का ताना देते हुए नजर आ रहे हैं.
कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) को प्रमोट करने का ये अंदाज हर किसी को खूब भा रहा है. ये प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
करण का ये शो 7 जुलाई से Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होने जा रहा है. करण जौहर के इस वीडियो पर फैंस खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं. हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि इस सीजन का पहला सेलिब्रिटी कौन होगा, जो करण जौहर के सामने काउच पर बैठकर अपने राज खोलेगा?
ये भी देखें : Kartik Aaryan और Vidya Balan का गाना Ami Je Tomar आउट, फैन एडिट की तरह गाने को दिया गया नया अंदाज