करण जौहर (Karan Johar) अपने पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) के साथ कुछ नए राज और कुछ नए चेहरों के साथ लौट आए हैं. शो को लेकर कंट्रोवर्सी भले ही हो, लेकिन शो के जरिए फैंस को अपने पसंदीदा स्टार्स की लाइफ से जुड़ी सच्चाई और अफवाहों के बारे में जानने का मौका लगता है.
शो के होस्ट करण जौहर भी इसको लव-स्टोरीज के लिए खास मानते हैं . हाल ही में करण ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि सिर्फ आलिया-रणबीर ही नहीं बल्कि सारा-कार्तिक की प्रेम कहानी भी 'कॉफ़ी विद करण' के काउच से शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर फक्र है कि उन्होंने अपने शो में कई रिश्तों को दिखाया है.
हालही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'मैं इस काउच को अपनी दिल की इच्छा जाहिर करवाने वाला काउच कहता हूं.' लव स्टोरीज और शादी के बारे में बात करते हुए करण ने कहा कि 'सारा ने कार्तिक का नाम लिया और फिर दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया. आलिया ने कई सीजन्स में रणबीर का नाम मेंशन किया था और अब उसकी शादी रणबीर से हो चुकी है. अब वह प्यारे से बच्चे की मां बनने वाली है. कटरीना ने इसी काउच पर कहा था कि वह विक्की के साथ अच्छी लगेंगी और विक्की यह बात सुनकर बेहोश हो गए थे. बाद में पता चलता है कि दोनों की शादी हो गई. तो यह बहुत अच्छी बात है कि इसी काउच कई रिश्तों को जमीन दी है.'
कॉफी विद करण 7 जुलाई से Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगा. फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के स्टार्स यानी आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी शो के पहले गेस्ट होंगे.
ये भी देखें : Tejasswi Prakash ने शेयर की रॉयल लुक तस्वीरें, Karan Kundrra ने किया मजेदार कमेंट