शाहरुख खान (Shah-Rukh Khan) की वाइफ और मूवी प्रोड्यूसर-डिजाइनर गौरी खान (Gauri Khan) इन दिनों अपने नए शो को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच गौरी करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' में नजर आने वाली हैं. एक इंटरव्यू के दौरान गौरी ने कहा कि वो जल्द ही करण के चैट शो में शिरकत करने वाली हैं.
हालांकि वो उनके शो पर शाहरुख खान संग नहीं बल्कि भावना पांडे (Bhavna Pandey), महीप कपूर(Maheep Kapoor), सीमा सचदेव (Seema Kiran Sajdeh) और नीलम कोठारी (Neelam Kothari) संग आने वाली हैं.
हाल ही में गौरी खान ने मिर्ची प्लस के साथ बातचीत के दौरान बताया कि, 'मैं फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' स्टारर्स के साथ 'कॉफी विद करण' पर जा रही हूं.' इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि गौरी करण के शो पर पति शाहरुख और बेटी सुहाना संग बतौर मेहमान आने वाली हैं.
गौरी खान करीब 17 साल बाद करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) में शामिल होने जा रही हैं. इससे पहले वो साल 2005 में शो में नजर आई थीं. उनके साथ ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी थीं.
'कॉफी विद करण 7' के अलावा गौरी खान एक और शो में नजर आएंगी, जिसका नाम है- 'ड्रीम होम्स विद गौरी खान' (Dream Homes With Gauri Khan). गौरी शो में अलग-अलग सेलेब्रिटी के घरों का मेकओवर करती दिखाई देंगी.
ये भी देखें : Ranveer Singh Photoshoot: एक्टर ने पुलिस के सामने कहा, एक फोटो की गई है छेड़छाड़