Koffee With Karan 7 Episode 10 : 'कॉफी विद करण 7' के लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म 'फोनभूत' के स्टार्स यानी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) नजर आए. एपिसोड के दौरान, सिद्धांत ने 'न्यूकमर्स राउंडटेबल 2019' में अनन्या पांडे पर अपने नेपोटिजम के बारे में खुलकर बात की.
करण जौहर ने सिद्धांत से उनके बयान के बारे में सवाल किया और बताया कि अनन्या को उनकी टिप्पणी के बाद ट्रोल किया जा रहा था. इस पर सिद्धांत ने कहा कि मेरा मखसद किसी को नुकसान या चोट पहुंचाना नहीं था. मुझे लगता है ये मेरा सच है और हां मैं हमेशा अपना सच बोलूंगा. यह थोड़ा मुश्किल रहा है. यह सफर हमेशा मुश्किल होता है लेकिन मैं इसे गले लगाता हूं, मैं वास्तव में प्यार करता हूं कि मैं कहां से आया हूं.
करण जौहर ने सिद्धांत चतुर्वेदी की कविता लिखने की आदत के लिए उनकी तारीफ की और कहा कि अच्छे कवि अच्छे प्रेमी भी होते हैं.
शो के दौरान करण ने जब सिद्धांत चतुर्वेदी से उनके लव लाइफ पर सवाल किया तो एक्टर ने जवाब में खुद को सिंगल बताया है. उन्होंने कहा कि, 'अभी मेरा काम मेरा प्यार है. मैं इतना अकेला हूं कि ईशान भी मेरे साथ रहकर सिंगल हो गया. मैं इतना अकेला हूं कि कैटरीना की शादी के लिए आमंत्रित होने का एकमात्र कारण यह था कि वह मुझे अपनी एक बहन से मिलवा सकती हैं.'
करण जौहर सीजन के हर एपिसोड में सितारों को अपने क्रश के बारे में बोलने पर मजबूर करते आए हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि शो का कॉफी काउच ही बॉलीवुड की कई कामयाब रिलेशनशिप्स का सीक्रेट है. ऐसे में सिद्धांत चतुर्वेदी को भी करण ऐसी ही उम्मीद देते नजर आए और कहा कि अगले दिन अगर खबरों में वह इसाबेल कैफ संग अपना नाम पढ़ें तो हैरान न हों.
ये भी देखें : Koffee With Karan 7: ईशान खट्टर ने अनन्या को कहा 'very dear', ब्रेकअप की खबर के बाद तोड़ी चुप्पी