बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) और एक्ट्रेस कृति सेनन(Kriti Sanon), करण जौहर(Karan Johar) के शो 'कॉफ़ी विद करण सीजन 7'(Koffee With Karan Season 7) के नौवें एपिसोड में मेहमान बनकर आए. शो के दौरान टाइगर ने अपने सिंगल होने की बात कन्फर्म की.
एक्टर ने कहा कि 'मैं सिंगल हूं. कम से कम मुझे तो यही लगता है और मैं इस समय चारों ओर देख रहा हूं'. वे अपने सिंगल होने के बात तक ही नही रुके. टाइगर ने आगे बताया, 'मैं हमेशा श्रद्धा कपूर से प्रभावित रहा हूं. मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छी है. इससे पहले भी टाइगर ने कबूल किया था कि जब वे स्कूल में थे तब श्रद्धा पर उनका बहुत बड़ा क्रश था'.
टाइगर और श्रद्धा ने शब्बीर खान की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'बाघी' में एक साथ काम भी किया है. फिल्म को अहमद खान ने निर्देशित किया था. श्रद्धा और टाइगर दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. टाइगर की एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ अफेयर की खबर सुर्खियों में रहती है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो टाइगर अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियाँ छोटे मियाँ' में नजर आएंगे. वहीं श्रद्धा निखिल द्विवेदी और विशाल फुरिया की 'नागिन' दिखाई देंगी, जो 1989 की फिल्म 'चालबाज' की रीमेक है.
यो भी देखें: Ganesh Chaturthi 2022: कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने दी उत्सव की बधाई