करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण 7' ( Koffee With Karan 7) में इस बार 'फोन भूत' (Phone Bhooth) की कास्ट कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif) , सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) गेस्ट बनकर पहुंचे. इस दौरान शो में तीनों ने करण के साथ खूब मस्ती की और अपने जीवन के कई पहलुओं के बारे में खुलकर बात की.
इस नए एपिसोड में करण के सवालों और इन सेलेब्स के जवाबों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. तो, आइए नजर डालते हैं ट्विटर पर और जानते हैं इस शो को लेकर क्या रिएक्शन्स मिले हैं. एपिसोड को 'शानदार' बताते हुए, एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि 'उसे शो की वाइब्स पसंद है, खासकर ईशान और सिद्धांत के बीच की'. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह एक मजेदार एपिसोड था और कैटरीना को खुश देखकर दिल खुश हो गया. उन्होंने ईशान और सिद्धांत की भी तारीफ की.
तारीफ वाले ट्विट्स के अलावा कुछ ऐसे भी ट्विट्स मिले, जिसमें होस्ट करण जौहर को ट्रोल किया गया. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि 'वह अपने शो में लगातार आलिया भट्ट के नाम का जिक्र करते हुए कहते हैं कि वह 'देश में बेस्ट हैं.'
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि ईशान काफी हद तक रणवीर सिंह की तरह बनने की कोशिश कर रहे हैं. एक नेटिजन ने यह भी लिखा कि इस हफ्ते का एपिसोड 'बहुत अराजक' था.
ये भी देखें : Koffee With Karan 7: सिद्धांत चतुर्वेदी ने नेपोटिज्म पर अनन्या पांडे और अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर ली चुटकी