दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) के टॉक शो 'कॉफी विद करण 8' (Koffee With Karan 8) में देखा गया था. इस शो के पहले गेस्ट बन कर आए कपल ने पर्सनल लाइफ पर बात की, जिसमें उनका रिलेशनशिप और डेटिंग भी शामिल था. करण ने इस शो में कई सवाल किए, जिसके जवाब में एक बार रणवीर का गुस्सा और पजेसिवनेस दिखाई दी.
शो में दीपिका ने खुलासा किया कि शादी से पहले रणवीर के साथ 4 और लोगों को दीपिका डेट कर रही थीं, क्योकि रणवीर द्वारा शादी के प्रपोज से पहले दोनों ने एक ओपन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया था. दीपिका ने कहा कि जब तक रणवीर ने शादी के लिए प्रपोज नहीं किया था. इससे पहले हमारे बीच कोई कमिटमेंट नही था, मैं दूसरे लोगों से भी मिलती थी. लेकिन उन बाकी लोगों में मुझे कोई भी खास नहीं लगा. मेरे दिमाग में हमेशा रहता था कि मैं रणवीर के साथ हूं. मुझे वापस जाना था और मैं उनके पास वापस जाने वाली थीं.
दीपिका की ये बात सुनकर करण ने उन लोगों के नाम पूछे, जिन्हे वे डेट कर रही थी, इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा अब मुझे याद नहीं. यह सुनते ही रणवीर के चेहरे पर गुस्सा दिखा और बोलें, अभी तो तुम कह रही थी कि मेरे साथ तुम दूसरे लोगों को देख रही थी और अब तुम्हें याद नहीं लेकिन मुझे अच्छे से याद है. अब रणवीर का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी देखें: Prakash Jha के प्रोडक्शन तले बन रही है Lalu Prasad Yadav की बायोपिक, बेटे Tejashwi Yadav करेंगे फाइनेंस?