Did Janhvi Kapoor confirm dating Shikhar Pahariya?: करण जौहर के फेमस रियलिटी शो 'कॉफी विद करण 8' (Koffee With Karan 8) का नया प्रोमो रिलीज होते ही सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल इस बार करण को शो में कपूर सिस्टर्स यानी जान्हवी कपूर और खुशी कपूर आने वाली है. प्रोमो में जान्हवी और खुशी खूब मस्ती धमाल करती नजर आ रही हैं. प्रोमो में जान्हवी की जुबान से शिखर पहाड़िया यानी उनके रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड का नाम भी फिसल जाता है, जिससे दोनों के रोमांटिक रिश्ते में होने की खबरों को हवा मिल गई है.
एक गेम के दौरान जान्हवी कपूर ने उन तीन लोगों के नामों का खुलासा किया, जो उनके फोन में स्पीड डायल पर हैं. जान्हवी कपूर ने अपने पिता बॉनी कपूर का नाम लिया. इसके बाद अपनी बहन खुशी कपूर का नाम लिया, जिन्हें वह प्यार से 'खुशु' बुलाती हैं. तीसरेनंबर पर अपनेकथित ब्वॉयफ्रेंड शिखूयानी (शिखर पहाड़िया) का नाम लिया. शिखर का नाम सुनते ही करण जौहर नाचने लगते हैं.
प्रोमो के बाद लोगों का कहना है कि जाह्नवी कपूर ने एक तरह से शिखर पहाड़िया संग डेटिंग की खबरों पर मोहर लगा दी है.
ये भी देखें : Devara: Jr NTR ने शेयर किया 'देवरा' का नया पोस्टर, बताया कब रिलीज होगा टीजर