Koffee With Karan 8: करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उनके लेटेस्ट एपिसोड में अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर, करण जौहर के मेहमान बने. जहां दोनों ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात की. वहीं करण जौहर इस दौरान दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह वाले एपिसोड का जिक्र करते दिखे.
ट्रलो करने वालों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'मुझे लगा कि यह हमारे सबसे अच्छे एपिसोड में से एक था. वे बहुत ईमानदार थे, उन्होंने बहुत बात की थी और बहुत कुछ शेयर किया और फिर आप बकवास बातें करते हो. आप जानते ही क्या हो किसी की पर्सनल लाइफ और शादी के बारे में. तू अपने घर पर देख न, मैं बस उन्हें ये ही बोलना चाहता हूं. मैं उन्हें अपनी मिडल फिंगर दिखाना चाहता हूं.'
दरअसल, कॉफी विद करण सीजन 8 के पहले ही एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहुंचे थे. इस दौरान दीपिका पादुकोण ने अपनी लव लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे. दीपिका ने कहा था कि उन्होंने रणवीर के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले कई लोगों को डेट किया था. जिसकी वजह से लोगों ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. जिस पर अब करण ने चुप्प तोड़ी है.
ये भी देखें : Rubina Dilaik ने अपनी डिलीवरी से पहले परिवार और पति Abhinav Shukla संग किया सेलिब्रेशन