'कॉफी विद करण सीजन 8' (Koffee With Karan 8) के अपकमिंग एपिसोड का नया प्रोमो सामने आ चुका हैं. नए वीडियो में करण जौहर (Karan Johar) ने काजोल (Kajol) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) से झगड़े का किस्सा शेयर किया है.
करण जौहर के नए एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे मेहमान बन कर आने वाली हैं, इस वीडियो में करण ने शेयर किया कि जीवन में उनका 2 बार क्लोज फ्रेंड्स से झगड़ा हुआ है.
बहुत कम लोग ही जानते हैं कि करीना और करण की डेढ़ साल बात नही हुई थी. शो में करण ने आगे बताया कि साल 2003 में 'कल हो ना हो' की वजह से वह करीना से डेढ़ साल बातचीत नही किए. करण के पिता को कैंसर डायग्नोस होने तक दोनों की बात बंद थी, पता लगते ही करीना ने फोन किया तो करीना ने करण से कहा मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं. तो करण ने कहा, कुछ मत कहो. मुझे पता है कि तुम मेरे साथ हो.
करण ने बताया कि पिता का निधन हुआ तो करीना बैंकॉक में थी, तब तक झगड़ा नही सुलझाया. जैसे ही शूट से वापस लौटी, सीधे करण के घर गई. फिर दोनों ने पूरी रात बातें करते हुए बिताई.
वहीं करण ने काजोल से झगड़े के बारे में बताया कि काजोल और करण ने 2 साल तक बात नहीं की. लेकिन करण के बच्चे हुए तो करण ने बच्चों की फोटो काजोल को भेजी और लिखा, तुमको रिप्लाई करने की जरूरत नहीं है, लेकिन बच्चे ऐसे दिखते हैं तो काजोल ने कहा मुझे बहुत प्यार आ रहा है. फिर एक महीने बाद काजोल के बर्थडे पर जाए करण ने काजोल से मुलाकात की और दोनों गले लग कर रो पड़े. ऐसे दोनों का झगड़ा खत्म हुआ.
ये भी देखें: Raveena Tondon अपनी बेटी Rasha के साथ पहुंची ऋषिकेश, गंगा आरती का वीडियो हुआ वायरल