Kriti Sanon to grace Karan Johar's chat show Koffee With Karan 8?: करण जौहर का टॉक शो 'कॉफ़ी विद करण' एक बार फिर सुर्खियों में है. आने वाले एपिसोड में जहां कई मशहूर हस्तियां कॉफी काउच पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातें करती नजर आएंगी, वहीं ऐसा लगता है कि जल्द ही एक्ट्रेस कृति सेनन भी शो का हिस्सा होंगी.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसका हिंट भी दिया है. वीडियो में मिमि एक्ट्रेस कॉफी का सिप लेते हुए नजर आ रही हैं. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा - 'सभी कॉफी लवर! आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है.'
बता दें कि शो के पहले एपिसोड में बॉलीवुड के पसंदीदा कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहुंचे थे.
हाल ही में कृति सेनन बांद्रा के लॉस कैवॉस रेस्टोरेंट में नजर आईं. कृति शॉर्ट हेयर में येलो मिडी पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लॉस कैवॉस मुंबई का फेमस रेस्टोरेंट है जहां अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स नजर आते रहते हैं. कृति सेनन भी पहले यहां कई बार स्पॉट हुई हैं.
ये भी देखें : Varun और Lavanya की कॉकटेल पार्टी में छाए Allu Arjun और Ram Charan, इटली में लगी साउथ स्टार्स की महफिल