Koffee With Karan 8: करण जौहर (Karan Johar) का पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' का आठवां सीजन खत्म हो गया है. शो के आखिरी एपिसोड में सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी गेस्ट के तौर पर नजर आए. ओरी के अलावा कुशा कपिला, तन्मय भट्ट और दानिश सैत ने भी कॉफी काउच की शोभा बढ़ाई. शो के आखिरी एपिसोड का प्रोमो करण ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
प्रोमो में करण और ओरी को मजेदार बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. शो के दौरान करण ने जब ओरी से पूछा कि 'क्या वह सिंगल है?', तो उन्होंने कहा- 'मेरे पास पांच हैं.' असमंजस में पड़े करण ने फिर उनसे पूछा, 'आप पांच लोगों को डेट कर रहे हैं?'
इस पर ओरी ने कहा, 'मैं चीट कर रहा हूं. मैं चीटर हूं. ओरी चीटर है.' फिर ओरी ने अपनी गर्लफ्रेंड को मिनियंस बताया, जिस पर करण नाराज होते दिखें. प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये शो काफी मजेदार होने वाला है.
करण ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'यह सीज़न भरपूर मजेदार होने वाला है. इसे हमारी विशेष जूरी के साथ समाप्त किया जा रहा है जो सोफे पर अपना योगदान देने से पीछे नहीं हट रहे हैं! नया एपिसोड गुरुवार से डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग की जाएगी.'
बाद में प्रोमो में कुशा, दानिश, तन्मय और सुमुखी सुरेश को करण से बात करते हुए देखा जा सकता है. कॉमेडियन दानिश सैत ने शो के आठवें सीज़न को 'स्नूज़फेस्ट' कहा. वहीं तन्मय ने मजाक में कहा, 'अगर आपके पास इतने सारे फिल्टर होने वाले हैं, तो इसे फिल्टर कॉफी विद करण कहें.'
'कॉफी विद करण' के इस सीजन में जीनत अमान, नीतू कपूर, शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, करीना कपूर, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, बॉबी देओल, सनी देओल जैसे सितारे नजर आए. इनके अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मशहूर टॉक शो में शिरकत की थी.
ये भी देखिए: Javed Akhtar ने अपने बर्थेडे पर Shabana Azmi संग खिंचवाई तस्वीरें, पैपराज़ी को बोले- 'शोर मत करो'