बॉलीवुड सितारे दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) 'कॉफी विद करण 8' (Koffee with Karan 8) में पहली बार एक साथ गेस्ट बनकर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस दौरान वे अपनी शादी का वीडियो और अपने रिश्ते के बारे में कई बाते शेयर करेंगे.
पहले ही शूट किए जा चुके इस एपिसोड को 26 अक्टूबर को दर्शक देख पाएंगे. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी शो में लौटने वाले है और अनन्या पांडे के साथ अपने अफवाह वाले मुद्दों पर बात करेंगे.
वहीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी एक साथ गेस्ट बन कर आने वाली है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) से भी उम्मीद की जाती है कि वे कई खुलासों के साथ इस सीजन में दिखाई देंगे.
करण के शो में देओल भाई सनी देओल और बॉबी देओल भी पहुंच सकते हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि दोनों शो के एपिसोड की शूटिंग भी पूरी कर चुके हैं. दोनों को आखिरी बार 2005 में एक साथ 'कॉफी विद करण 2' में देखा गया था. बीते दिनों सनी अपनी फिल्म 'गदर 2' के लिए चर्चा में रहे और बॉबी अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' के लिए चर्चा में हैं.
'कॉफी विद करण' जितना अपनी चटपटी बातों के लिए चर्चित रहता है, उतना ही अपने भव्य सेट और काउच (सोफा) के लिए जाना जाता है. हाल ही में जब करण ने शो का प्रोमो जारी किया तो दर्शक नए सेट को देखकर जंग रह गए. इस बार शो का न सिर्फ सेट पूरी तरह बदल दिया गया है, बल्कि शो का चर्चित काउच भी बदला जा चुका है. अब काउच पर आने वाले सितारों के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है.
ये भी देखें: R Balki ने फिल्म 'English Vinglish' को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानिए पूरी खबर