Ranveer Singh talks about Deepika Padukone’s battle with depression: करण जौहर के फेमस टॉक शो 'कॉफी विद करण 8' (Koffee With Karan 8:) के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बतौर मेहमान पहुंचे. जहां कपल ने अपनी शादी समेत कई चीजों के बारे में बात की. इस दौरान रणवीर सिंह ने दीपिका के डिप्रेशन की लड़ाई पर बात करते हुए बताया कि जब दीपिका पादुकोण डिप्रेशन से गुजर रही थीं तो रणवीर सिंह उनके साथ थे. रणवीर ने कहा कि उन्हें ये सब समझने में काफी वक्त लगा.
रणवीर ने बताया 'जब यह पहली बार 2014 में हुआ, तो मैं शूटिंग कर रहा था. उसने फोन किया और कहा 'मुझे ब्लैकआउट हो गया है और मैं गिर गई हूं. क्या आप घर आ सकते हैं?' मैंने कॉल काट दी और मैं अपनी बाइक पर था. वहां पहुंचकर जब मैंने उसे देखा, तो कुछ ठीक नहीं था. वह सामने है, वह आपकी ओर देख रही है लेकिन वह वहां बिल्कुल अलग थी.'
उन्होंने आगे बताया कि 'एक दिन नाश्ता करते वक्त दीपिका मेरे पास बैठी थीं और वह बस रो रही थी और उनकी आखों से लगातार आंसू बह रहे थे.' जब रणवीर ने दीपिका से पूछा कि क्या हुआ, तो उसे नहीं पता था कि उसे क्या कहना चाहिए. वो एकदम ऐसी स्थिति में कि जैसे 'मुझे नहीं पता'.
रणवीर ने बताया कि वो लम्हा ऐसा था जब मैं खुद को असहाय महसूस कर रहा था. इसके बारे में जानकारी न होने की वजह से रणवीर ने तुरंत दीपिाक के परिवार को कॉल किया, जो सीधे उनके पास मुंबई पहुंचे.
ये भी देखें : Khalnayak cast : माधुरी से लेकर संजय दत्त तक सुभाष घई की मैरिज एनिवर्सरी पर फिल्म की स्टार कास्ट दिखी साथ