एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) ने कॉफ़ी विद करण 8 के हालिया एपिसोड में शामिल हुए, जहां दोनों भाईयों ने करण जौहर से बात करते हुए बॉलीवुड पर लगे नेपोटिज्म के आरोप पर चुप्पी तोड़ी है. एपिसोड का प्रीमियर आज डिज़्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा. शो में सनी और बॉबी ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव को लेकर भई कई बातें की है.
शो को दौरान करण ने नेपोटिज्म को लेकर सनी और बॉबी से अपने विचार रखने को कहा, इस पर सनी ने कहा कि अब मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि यह बिल्कुल बेवकूफी है. उन्होंने कहा कि जब लोग कुछ नहीं कर पाते हैं, तो इसी तरह अपना गुस्सा उतारते हैं. सनी ने आगे बताया कि उनकी और उनके भाई बॉबी ने अपने दम पर सफलता हासिल की है. उनके वो प्रतिभा थी, जिसे उन्होंने निखारा है.
सनी ने आगे कहा कि बिना सोचे-समझे नेपोटिज्म पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. हमने उनके यहां जन्म लेना नहीं चुना. हम उनके यहां जन्म लेकर धन्य है. हमने मांगा नहीं, हमें मिल गया. वहीं बॉबी ने कहा कि उन्हें इसका खामियाजा क्यों भुगतना चाहिए? उन्होंने ये भी कहा कि स्टार किड होना सफलता की गारंटी नहीं है.
आपको बता दें कि सनी ने 20 साल बाद अपनी फिल्म 'गदर 2' की सफलता का जिक्र करते हुए उस दौरान अपने संघर्ष को लेकर भी बात की.
ये भी देखिए: Aishwarya Rai Bachchan: बेटी Aaradhya Bachchan ने पहली बार खुले मंच से की मां की तारीफ, वीडियो हुआ वायरल