मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कुछ साल पहले डेटिंग शुरू की थी, और 2019 में दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल बना दिया था. अब हाल ही में अर्जुन 'कॉफी विद करण' 8 में अर्जुन दिखाई दिए. इस दौरान एक्टर ने मलाइका के साथ अपने रिश्ते के लिए ट्रोल किए जाने के बारे में खुलकर बात की.
शो में जब करण ने पूछा कि क्या उन्हें इससे परेशानी होती है कि ट्रोल उनके रिश्ते के बारे में कैसे बात करते हैं?.' जिसके जवाब में अर्जुन ने कहा, 'यह समझना जरुरी है कि आपको ट्रोलर्स से प्रभावित होना है या नहीं क्योंकि ऐसा कोई नहीं है जो ट्रोलर्स से प्रभावित न हो रहा है.'
उन्होंने आगे कहा, 'जो लोग रैंडम कॉमेंट्स करते हैं वह सिर्फ अपनी तरफ अट्रैक्ट करने की कोशिश करते हैं. हां... मैं पहले थोड़ा परेशान हो जाता था और ट्रोलर्स पर रिएक्ट करना चाहता था लेकिन मैंने खुद को रोकना शुरू किया.' अर्जुन ने कहा, 'ट्रोलर्स सिर्फ लाइक पाने की कोशिश करते हैं.'
बता दें, मलाइका बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की एक्स वाइफ हैं. दोनों के एक बेटा है. वहीं बात करें मलाइका और अर्जुन कि तो, उनके बीच कम से कम 12 का अंतर है. जहां अर्जुन 38 साल के हैं वहीं मलाइका 50 साल की है.
ये भी देखें : Kajol नहीं करेंगी इस तरह की सीन की शूटिंग, बोली- मैं ऐसे सीन कभी नहीं करूंगी जिनमें...