Koffee With Karan 8: करण जौहर का फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण 8' अपने पहले एपिसोड से सुर्खियों में है. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. इस बार करण जौहर के सामने कास्टिंग काउच पर अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी बैठेगी. जहां दोनों ने कई मजेदार बातें करते नजर आएंगे.
शो के होस्ट करण जौहर ने अजय देवगन से सक्सेस पर उनके रिएक्शन के बारे में पूछा, और रोहित ने बीच में उनकी बात काटते हुए कहा कि फिल्म ब्लॉकबस्टर हो या नहीं, अजय और सलमान अक्सर सेट पर अपनी वैन के बाहर मस्ती करते हुए पाए जाते हैं.
वहीं, करण, अजय से पूछते हैं अगर किसी दिन काजोल नाराज हो जाएं और उनसे बात ना करें तो वो
क्या करेंगे? इस पर 'सिंघम' एक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं तो उस दिन का इंतजार कर रहा हूं. जब वो बात ना करें.'
प्रोमो वीडियो मेंकरण, अजय से इंडस्ट्री में उनके दुश्मन के बारे में सवाल करते हैं तो वो उनका ही नाम लेते हैं.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan ने दुबई में फिल्म के प्रमोशन के दौरान किया डांस, किरण वाले डायलॉग के बारे में कही ये बात