Sidharth Malhotra and Varun Dhawan on Koffee With Karan 8: करण जौहर का पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' का 8वां सीजन इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है. इस बार शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन बतौर मेहमान नजर आने वाले हैं.
प्रोमो में करण जौहर दोनों स्टार्स को चिढ़ाते हुए कहते हैं कि 'माई नेम इज खान' में निश्चित रूप से आप सभी के कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट के साथ कुछ विवाद चल रहे थे. सिद्धार्थ और वरुण दोनों ने इस बात से इनकार कर दिया. फिर वरुण धवन, करण जौहर को घर तोड़े का टैग देते हुए नजर आते हैं.
अब इन तीनों सितारों की हंसी-मजाक को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. प्रोमो से पहले करण जौहर ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वरुण और सिद्धार्थ के अलावा, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, काजोल और रानी मुखर्जी और अजय देवगन दिखाई दे रहे हैं.
करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से आलिया भट्ट के साथ वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी डेब्यू किया था. आज आलिया, वरुण और सिद्धार्थ तीनों ही बीटाउन के बड़े स्टार्स हैं. तीनों ने ही अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बना ली है.वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन 'सिटाडेल' के इंडियन वर्जन में दिखाई देंगे. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा एक 'योद्धा' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : World Cup 2023: टीम इंडिया के सपोर्ट में आए Amitabh Bachchan, कहा- हमें गर्व है आप पर..