करण जौहर (Karan Johar) के पॉप्युलर चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffe With Karan) को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी कि ये शो का 7वां सीजन जल्द ही स्ट्रीम होगा. लेकिन अब इंस्टाग्राम पर शो के होस्ट करण ने जो अपडेट दिया है उससे फैंस को झटका लग सकता है. उन्होंने कहा है कि अब यह शो वापसी नहीं करेगा.
एक पोस्ट शेयर करते हुए करण ने कहा- 'कॉफी विद करण के 6 सीजन्स मेरी और आपकी लाइफ का एक अहम हिस्सा रहे हैं. मुझे ऐसा लगता है कि इस शो से हमने बहुत प्रभाव छोड़ा है और पॉप कल्चर के इतिहास में खुद के लिए एक जगह तलाशी है. लेकिन अब मुझे ये कहते हुए बहुत दुख हो रहा है ति कॉफी विद करण अब नहीं लौट रहा है.'
साल 2004 में करण जौहर ने 'कॉफ़ी विद करण' के साथ एक टीवी होस्ट के रूप में अपनी शुरुआत की थी शो में सबसे पहले मेहमान शाहरुख खान और काजोल थे. शो ने पहले सीजन के बाद से काफी लंबा सफर तय किया है. इसका आखिरी एपिसोड 17 मार्च, 2019 को टेलीकास्ट हुआ था. शो की यूएसपी इसका रैपिड फायर राउंड और कॉफी हैम्पर भी था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन हैं.
ये भी देखें: Ira Khan ने शेयर की ईद सेलिब्रेश की तस्वीरें, फोटो में Imran Khan को पहचानना हुआ मुश्किल
खबरों की माने तो फिल्म में शाहरुख खान और काजोल भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे. यह फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है.