Kajol and Rani Mukerji in Koffee With Karan: 'कॉफी विद करण' के हालिया एपिसोड में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और काजोल दोनों एक साथ पहुंची. जहां दोनों ने खूब मस्ती मजाक किया साथ ही उन्होंने करण के सवालों का खुलकर जवाब दिया. इस दौरान रानी मुखर्जी ने बताया कि वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपनी चचेरी बहन काजोल की तुलना में ऐश्वर्या राय से अधिक बात करती थीं.
रानी की इस बात पर हैरानी जताते हुए करण जौहर ने कहा कि 'यह किस तरह का परिवार है' कि वे एक-दूसरे से बात तक नहीं करते हैं. इसके जवाब में काजोल ने कहा, 'वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है. यह महज एक ऑगेनिक दूरी थी, जहां तक काम का सवाल है, यह अधिक महत्वपूर्ण है कि हम दोनों को वह स्थान पसंद आया, जहां हम थे.'
वहीं रानी ने कहा कि ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं उन्हें (काजोल) बचपन से जानती हूं और वह मेरे लिए काजोल दीदी थीं और यह थोड़ा अजीब था. मुझे लगता है कि जब आप अलग हो जाते हैं तो आपको वास्तव में इसका कारण नहीं पता होता है, क्योंकि आप अक्सर नहीं मिलते हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि 'क्योंकि काजोल दीदी शहर में रहती थीं और हम जुहू में थे. मैं और तनीषा बहुत करीब थे और अब भी हैं, लेकिन काजोल दीदी हमेशा परिवार के लड़कों के करीब थीं. तो, यह थोड़ा अजीब था.'
उन्होंने यह भी बताया कि आखिरकार दोनों के बीच दोस्ती कैसे हुई? रानी ने कहा हमारे पिता के निधन के बाद हम और क्लोज हो गए. उन्होंने आगे कहा कि 'एक परिवार के रूप में जब आप अपने प्रियजनों को खो देते हैं. मैं काजोल के पिता (शोमू मुखर्जी) के करीब थी. जब आप कठिन समय और नुकसान से गुजरते हैं, तभी हर कोई करीब आता है.'
ये भी देखें : Sam Bahadur Screening: विक्की कौशल ने छुए पेरेंट्स के पैर, रेखा ने किया कुछ ऐसा वायरल हुआ वीडियो