'कॉफी विद करण 8' (Koffee With Karan 8) में इस बार दो दिग्गज एक्ट्रेस खूब मजेदार किस्से और अपना राज शेयर करने पहुंची है. शो में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपनी फैमिली के बारे में कई बाते शेयर की, जिसमें से एक थी पोती राहा के लिए आलिया भट्ट (Alia Bahtt) से लड़ाई को लेकर.
नीतू ने करण जौहर से बताया कि मैंने कहा हाउस हेल्पर से कि राहा से पापा बुलवाए तो आलिया की मां सोनी कहती है कि नहीं... मम्मा बोलना सीखाओ.
वहीं आलिया ने एक दिन कहा कि राहा ने मम्मा बोला तो मैंने उससे कहा कि मम्मा नही उसने मम मम कहा हैं, ज्यादा खुश मत हो.
नीतू ने आगे बताया कि राहा दादा बोलती है लेकिन नाना नहीं.नीतू ने ये भी बताया कि राहा का नाम बहुत सही रखा है. वाकई राहा को देखकर राहत महसूस होती है. ये नाम उस पर बिल्कुल ठीक बैठता है. उसे बहुत प्यारा सुंदर और खुशनुमा चेहरा मिला है.
बता दें नवंबर 2023 में राहा एरक साल की हो गई है. राहा के एक साल की होने पर आलिया ने फैमिली के साथ ही उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया था. बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. वहीं क्रिसमस के दिन राहा को आलिया और रणबीर कपूर ने इंट्रोड्यूस भी कराया.
ये भी देखें