करण जौहर अपना पॉपुलर टॉक शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) का आठवां सीजन लेकर आ रहे हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक करण अपने पहले एपिसोड में बॉलीवुड के आइडल कपल बन चुके रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लाना चाहते हैं.
करण चाहते हैं की शो के जरिए आलिया-रणबीर अपनी खुशहाल शादी के बारें में बताएं. वहीं इनके आलावा करण शो में शाहरुख़ खान को भी लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. 'कॉफी विद करण 8' का प्रीमियर जून के लास्ट तक होने की संभावना है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द करण के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज होने वाली हैं. जिसमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह नजर आएंगे.
ये भी देखें : Krushna Abhishek को 'The Kapil Sharma' के मेकर्स ने बुलाया, कॉमेडियन बोले- फिर से बात पैसे पर ही आकर अटकी