करण जौहर (Karan Johar) का शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और साउथ सुपरस्टारर सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने शो में एंट्री की. शो में अक्षय ने कई बातों पर चर्चा की.
एक्टर ने अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना संग अपनी बॉन्डिंग पर बातचीत की. और करण को बताया वह ट्विंकल पर हर समय उनके इंस्टाग्राम पर क्यों नजर रखते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें सावधान रहना होगा क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि ट्विंकल क्या लिखने जा रही है. शो में करण ने अक्षय से पूछा कि वह अपनी वाइफ को किस तरह से सपोर्ट करते हैं. अक्षय ने कहा कि, "मैं कुछ न कहते हुए उन्हें सपोर्ट करता हूं. वह जब भी कुछ लिखती हैं तो मैं उन्हें समझाने की कोशिश करता हूं कि प्लीज लाइन मत क्रॉस करना'.
अक्षय ने बताया कि ट्विंकल को समझाने कि लिए उनके हाथ पैर जोड़ने पड़ते हैं. एक्टर ने आगे बताया, "मैं उनके पैर छूता हूं और समझाता हूं कि इससे परेशानी खड़ी हो सकती है. उन्हें समझाने के लिए करीब दो से तीन घंटे लग जाते हैं."
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षा बंधन में नजर आऐंगे. साथ ही एक्टर के पास साउथ की फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' के हिंदी रीमेक 'सेल्फी' में नजर आएंगे.
ये भी देखें: Shamshera Twitter Review: रणबीर कपूर की फिल्म ने जीता फैंस का दिल, ट्विटर पर यूजर्स बोले- 'मस्ट वॉच'