आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही फिल्म 'कोई मिला गया' (Koi Mil Gaya) एक बार फिर सिनेमाघरों में आ रही है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), प्रीति जिंटा (Preity Zinta), रेखा (Rekha), रजत बेदी (Rajat Bedi) स्टारर बड़ी कास्ट के साथ आई यह 8 अगस्त को अपना 20 साल का सफर पूरा कर लेगी.
इस खास मौके पर फिल्म के मेकर्स ने इसे सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है. इंडियन फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'कोई मिल गया' 30 शहरों के सिनेमाघरों में 4 अगस्त से दोबारा रिलीज के साथ 20वीं सालगिरह मनाएगी.'
यह फिल्म भारतीय वैज्ञानिक और एलियन की दुनिया पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. बता दें कि 'कोई मिल गया' के सुपरहिट होने के बाद फिल्म का सीक्वल 'कृष' के नाम से रिलीज किया गया था. इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद ऋतिक 'कृष 3' में नजर आए थे.
ये भी देखें : Gurugram में हिंसा पर Dharmendra और Sonu Sood ने दी प्रतिक्रिया, 'ये क्या हो रहा है'