Kolkata Police Summons Paresh Rawal For His ‘Cook Fish For Bengalis’ Remark: एक्टर और बीजेपी नेता परेश रावल गुजरात में एक रैली में विवादित टिप्पणी को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं. बयान के लिए माफी मांगने के बाद भी एक्टर की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. ओह माई गॉड एक्टर को कोलकाता पुलिस ने उनके 'बंगालियों के लिए मछली पकाओ' बयान के लिए तलब किया है. परेश को इस मामले में 12 दिसंबर को तलतला पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा गया है.
न्यूज एजेंसी ANIके मुताबिक, सीपीआई (एम) नेता एमडी सलीम ने परेश रावल के खिलाफ उनकी 'बंगाली विरोधी' टिप्पणी के लिए पुलिस शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद यह मामला सामने आया . मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल के खिलाफ IPC की धारा 153 (दंगे की मंशा से उकसाना), धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), धारा 153 बी (भाषाई या नस्लीय समूहों के अधिकारों का खंडन करना) और धारा 504 (शांति भंग करने की मंशा से जानबूझकर अपमान करना) समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है.
दरअसल, बीते दिनों गुजरात में एक रैली के दौरान परेश रावल ने कहा था कि, 'गैस सिलेंडर महंगे हैं लेकिन कीमतें कम हो जाएंगी. लोगों को रोजगार भी मिलेगा, लेकिन अगर रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी आपके आसपास दिल्ली की तरह रहने लगे तो क्या होगा? गैस सिलेंडर का आप क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?"
हालांकि परेश रावल ने 2 दिसंबर को अपने बयान को लेकर माफी मांगी थी और कहा था कि बयान अवैध 'बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं' के संदर्भ में था.
ये भी देखें : Aryan Khan करने जा रहे हैं डेब्यू, कहा-एक्शन कहने का इंतजार नहीं कर सकता, पापा शाहरुख ने दी बधाई