Konkona Sen Sharma Dating Amol Parashar?: कोंकणा सेन शर्मा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक्टर अमोल पराशर को डेट कर रही हैं.हाल ही में रणवीर शौरी के कमेंट के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने दोनों के रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है.
एक सोशल मीडिया यूजर ने अमोल के एक वीडियो का स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें अमोल पॉलिटिकल इवेंट के बारे में बात कर रहे हैं.यूजर ने पोस्ट में लिखा-'कोंकणा सेन शर्मा ने मोदी भक्त रणवीर शौरी को छोड़कर सेक्युलर अमोल पराशर को डेट करने का सबसे अच्छा फैसला लिया.'
इस पोस्ट पर रणवीर शौरी ने कमेंट करते हुए लिखा- 'हां मैं भी मानता हूं.'जिसके बाद फैंस दोनों के रिलेशनशिप में होने का कयास लगा रहे हैं.
कोंकणा और अमोल साथ में फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में काम कर चुके हैं. इससे पहले भी दोनों के अफेयर की खबरें आ चुकी हैं. कोंकणा अपने एक्स हसबैंड रणवीर से कई सलों पहले अलग हो गईं थीं और इस कपल का 2020 में तलाक हो गया था.दोनों का एक बेटा भी है.
ये भी देखें : Mrunal Thakur: अपने एग्स फ्रीज कराना चाहती हैं मृणाल, 'आपको सही पार्टनर की जरूरत'