कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) केवल फिल्मों में एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि निर्देशन के लिए भी जानी जाती है. अब हाल ही में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'किलर सूप' (Killer Soup) को लेकर चर्चा में हैं.
हाल ही में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने अगले निर्देशन प्रोजेक्ट के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पास एक फिल्म और एक वेब सीरीज का आई़डिया है, लेकिन वह तक आगे बढ़ना नही चाहती जब तक वह खुद पूरी तरह से आश्वस्त नही हो जाती.कोंकणा का कहना है कि वह खुद पर दबाव पसंद नहीं करती.
कोंकणा ने कहा कि मेरे पास एक फीचर फिल्म के लिए भी एक आइडिया है, लेकिन मैं खुद पर कोई दबाव डालना नहीं पसंद करती.अगर यह अच्छा नहीं हुआ तो मै खुद इसे छोड़ दूंगी. क्योंकि इस मामले में मेरे मानक थाड़े ऊंचे हैं'.
कोंकणा ने आगे कहा, 'मैं निर्देशन करूंगी, लेकिन बार-बार नहीं मुझे लगता है कि किसी भी ऐसी चीज के निर्देशन करने की कल्पना करना, जिसके लेकर मैं पूरी तरह से आश्वास्त नहीं है, वो हर किसी का समय और पैसा बर्बाद करने जैसा होगा.ये चीज मुझे कंपकंपा देती है. इस लिहाज से देखें तो निर्देशन की तुलना में अभिनय करना ज्यादा आसान है.'
ये भी देखें: Indian Police Force: Rohit Shetty ने कहा- इस वेब शो में नहीं होंगे अश्लील सीन क्योकि...