Konkona Sen Sharma: फेमस एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां ने एक्ट्रेस को बड़े होने के दौरान कभी भी हिंदी और बंगाली फिल्में नहीं देखने दी थी.
कोंकणा सेन ने फिल्म कंपेनियन से बात करते हुए कहा कि मैंने 'मिस्टर इंडिया' और 'मासूम' जैसी फिल्मों को इधर-उधर यानि चलते फिरते देखा. इसके अलावा मुझे 'रामायण' और 'महाभारत' देखने की भी इजाजत नहीं थी. मेरी मां ने मुझसे कहा था कि मैं पहले इनको पढूं.
मुझे 'बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल' या 'सांता बारबरा' जैसे अमेरिकी सोप को देखने की भी इजाजत नहीं थी. मेरी मां ने मुझसे कहा था कि महाकाव्यों के बारे में सबसे पहले आप किसी और की कल्पना के जरिए नहीं बल्कि खुद की कल्पना के जरिए उनको जानिए.
फिर इसके बजाय हमने बहुत से वैश्विक और क्षेत्रीय सिनेमा की खोज की. जब किताबों की बात आई तो मैंने बचपन से भारतीय साहित्य ही पढ़ा था. कोंकणा ने यह भी बताया कि जब वह बड़ी हो रही थीं, तो उनकी मां उनके साथ वैसा ही व्यवहार करती थीं, जैसा वह बड़े लोगों के साथ करती थीं.
प्रशंसित फिल्म निर्माता अपर्णा सेन और लेखक-पत्रकार मुकुल शर्मा की बेटी, कोंकणा का जन्म 1979 में कोलकाता में हुआ था. कोंकणा सेन शर्मा न केवल हिंदी बल्कि बंगाली सिनेमा में भी एक अभिनेता और निर्देशक दोनों के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चार साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत करने के चार दशक बाद भी वह अपने आकर्षण से दर्शकों को बांधने में कामयाब रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो 2023 की हिंदी एक्शन थ्रिलर कुत्ते में नजर आई थीं. वर्तमान में वह नेटफ्लिक्स डार्क कॉमेडी सीरीज सूप के प्रीमियर की तैयारी कर रही हैं, जिसमें वह मनोज बाजपेयी के साथ अभिनय करती नजर आएंगी.
ये भी देखें: Tiger Shroff ने Deesha Dhanuka के साथ रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, एक्टर शर्माते हुए ये कह डाला