Krishna Bhatt Wedding: मशहूर फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की बेटी कृष्णा भट्ट (Krishna Bhatt) अपने बॉयफ्रेंड वेदांत शारदा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. रविवार को उन्होंने वेदांत शारदा (Vedant sharda) के साथ सात फेरे लिये. अब रिसेप्शन की तस्वीरे और वीडियो सामने आई है.
कृष्णा की रिसेप्शन पार्टी में महेश भट्ट (mahesh Bhatt) से लेकर आमिर खान (Aamir Khan), कुणाल कपूर (Kunal Kapoor), सनी लियोन (Sunny Leone), बॉबी देओल (Bobby Deol) और अविका गौर (Avika Gaur) समेत कई सेलिब्रिटीज पहुंचे. पूजा भट्ट भी कृष्णा को आशीर्वाद देने शादी में पहुंचीं.
वहीं आमिर ने विक्रम भट्ट के साथ पोज देते नजर आए, तो अविका अपने बॉयफ्रें़ड मिलिंद चंदवानी के साथ न्यू मैरिड कपल संग पोज देती नजर आईं.
पूजा भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कृष्णा की शादी की तस्वीरें शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है कि कृष्णा और उनके दूल्हे राजा हाथ में गुलदस्ता लिए खड़े होकर पोज दे रहे हैं। दोनों ने वरमाला भी पहन रखा है.
कौन हैं वेदान्त
वेदांत सारदा एक ट्रैवल इंजन चलाते हैं, जिसका नाम WTFair है. वेदांत ने इस कंपनी की नींव 2014 में भाई के साथ मिलकर रखी थी. इस कंपनी के तहत वह कई और चीजें लॉन्च कर चुके हैं.
कृष्णा की फिल्में
कृष्णा भट्ट इस वक्त अपनी फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' को लेकर चर्चा में हैं, जो 23 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म को कृष्णा भट्ट ने ही डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में राहुल देव, बरखा बिष्ट, अवतार गिल और अमित बहल भी नजर आएंगे.
ये भी देखें: Madhu-Ira Reception: मधु-इरा की रिसेप्शन पार्टी में आमिर, ऋतिक समेत नजर आए कई फिल्मी सितारे