कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने अपने फैंस को प्री-वेडिंग फंक्शन की झलक दिखाई है. न्यूली वेड कपल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की खास तस्वीरों को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में कपल अपनी मेहंदी सेरेमनी को काफी इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीरों में कृति बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं क्योंकि उन्होंने कॉर्सेट टॉप के साथ बेज रंग का लहंगा पहना हुआ है. वहीं पुलकित हरे ग्रीन एम्ब्रॉइडरेड वाली शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं.पहली तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने लिखा, 'इश्क का रंग ऐसा, हम होश-रूबा हो गए.'
तस्वीर में होने वाला पुलकित अपनी दुल्हनियां की हथेली पर मेहंदी लगा है. दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं. वहीं अन्य तस्वीरों में पुलकित जमकर डांस करते हैं और कृति का हाथ चूमते हैं.
बता दें कि लंबे समय से डेटिंग करने के बाद बीते 15 मार्च को बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और कृति शादी के बंधन में बंधे.दोनों ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें अपने-अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड सेलेब्स समेत उनके फैंस ने उन्हें बधाई दी.
ये भी देखें - Priyanka Chopra पति Nick Jonas और बेटी के साथ पहुंची अयोध्या, लगे जय श्री राम के नारे