एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने पिछले महीने रिंग पहने हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसने सभी का ध्यान खींचा था. इसके बाद, कई लोगों ने अनुमान लगाया कि यह कपल सगाई कर चुका हैऔर जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएगा.
अब बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि यह कपल 13 मार्च को शादी के बंधन में बंध जाएगा.
बता दें कि पुलकित और कृति द्वारा वेलेंटाइन डे पर शेयर की गई एक पोस्ट ने इस अफवाहों को और हवा दे दी, जिसमें इस कपल के मार्च में शादी करने का संकेत दिया था.
कृति ने एक कैप्शन में लिखा था,'चलो मार्च में एक हो जाते है', पुलकित ने इस पोस्ट पर हां में जवाब दिया था', जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि यह जोड़ा मार्च में शादी के बंधन में बंध जाएगा.
अब उनके एक करीबी सूत्र ने बताया है,'हां, कृति और पुलकित इस साल शादी करना चाहते थे और उन्होंने डेट भी तय कर ली है. यह 13 मार्च को है. तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हालाँकि, सूत्र ने आयोजन स्थल या कार्यक्रम से संबंधित कोई भी जानकारी नही दी है.
इससे पहले, सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक और तस्वीर पुलकित की चचेरी बहन रिया लूथरा द्वारा शेयर की गई थी, जिसमें न केवल दोनों स्टार्स एथनिक लुक में थे, बल्कि उन्हें सगाई की अंगूठियां पहने हुए भी देखा गया था.
ये भी देखें: Rahul Vaidya और Disha Parmar ने शेयर की बेटी की झलक, फैंस हुए बेहद खुश