निर्देशक अबीर सेनगुप्ता (Abir Sen Gupta) की अगली फिल्म 'रिस्की रोमियो' (Risky Romeo) में खूबसूरत एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), एक्टर सनी सिंह (Sunny Singh) के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं. यह फिल्म विंटर्स में रिलीज हो जाएगी.
लीड स्टार्स ने फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया. पोस्टर शेयर करते हुए कृति ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि यह ट्रेजडी जैसे नई कॉमेडी है, या यह इसके विपरीत है? आप सभी के साथ अपनी नई फिल्म 'रिस्की रोमियो' का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है'.
फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' से फेम पाने वाले एक्टर सनी सिंह एक बार फिल्म धमाल मचा सकते हैं. वहीं 'शादी में जरूर आना' जैसी हिट फिल्म देने वाली एक्ट्रेस कृति खरबंदा की सनी के साथ जोड़ी की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही थी.
ये भी देखें: Aamir Khan Next Fillm: एक्टिंग में वापसी के लिए तैयार आमिर खान? अपकमिंग फिल्म को लेकर सामने आया अपडेट?