कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) को अपने बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान कृति ने अपनी व्हाइट चमचमाती रेंज रोवर के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं. इस गाड़ी की कीमत लगभग 89.41 लाख रुपये बताई जा रही है. गाड़ी की डिलीवरी लेने आई कृति बैगी कार्गो पैंट के साथ सी ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप में काफी स्टाइलिश लग रही थीं. अब एक्ट्रेस के गाड़ियों के कलेक्शन में लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार 2.0 आर-डायनामिक एस डीजल भी शामिल हो गई है.
वहीं पुलकित सम्राट ने इस दौरान ब्लू जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट पेयर की थी. बता दें कि कृति और पुलकित ने 'वीरे की वेडिंग' और 'पागलपंती' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति खरबंदा ने इमरान हाशमी के साथ विक्रम भट्ट की फिल्म 'राज रीबूट' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी अन्य बॉलीवुड फिल्मों में कार्तिक आर्यन के साथ 'गेस्ट इन लंदन', राजकुमार राव के साथ 'शादी में जरूर आना', बॉबी देओल के साथ 'यमला पगला दीवाना: फिर से' और कई और फिल्में शामिल हैं. आखिरी फिल्म '14 फेरे' में देखा गया था.
ये भी देखें: Parineeti Chopra और राघव चड्ढा की सगाई की तैयारियां शुरू! इस दिन होगी रिंग सेरेमनी?