कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) 15 मार्च को दिल्ली में शादी के बंधन में बंध गए. स्टार कपल अपने फैंस के बीच अपने प्री-वेडिंग की अनदेखी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. संगीत और हल्दी फंक्शन के बाद कृति ने अब अपनी चूड़ा सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं.
एक्ट्रेस के लिए यह चूड़ा सेरेमनी बेहद खास रही क्योंकि उनके इस फंक्शन के साथ एक्ट्रेस की नानी और मां की पुरानी यादें जुड़ी रही. कृति ने अपने इंस्टा हैंडल पर इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'बॉयफ्रेंड के प्रपोजल होने से पहले ही मुझे यकीन था कि मैं चूड़ा सेरेमनी के दौरान दो चीजें पहनूंगी...नानी मां का हार और मां की शादी का दुपट्टा...ये मेरा बचपन का सपना था.'
कृति ने कहा कि ट्रडिशनल कलीरे और चूड़े से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. हालांकि काफी लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोका था लेकिन कृति ने का कहना है कि उन्होंने सिर्फ अपने दिल की सुनी. कृति के सिल्वर कलीरे पर लिखा दिखाई दे रहा है, 'मुझसे शादी करोगे'. बात करें एक्ट्रेस के लुक कि तो एक्ट्रेस ने गोल्ड नेकपीस के साथ लाइम ग्रीन कलर की साड़ी पहनी. जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
हाल ही में एक सोर्स ने बताया था कि आखिर कृति ने पिंक कलर का ही लहंगा क्यों चुना. दरअसल कृति ने अपनी शादी का लहंगा पुलकित की दिवगंत मां को डेडिकेट था क्योंकि पुलकित की मां को पिंक कलर बेहद पसंद था और वह अपनी बहु को पिंक कलर के लहंगे में देखना चाहती थीं.
ये भी देखें : TMKOC: असित मोदी ने कोर्ट में जेनिफर मिस्त्री को मुआवजा देने से किया इनकार,आर्थिक तंगी का दिया हवाला