कृति सेनन(Kriti Sanon) ने अपने आगामी प्रोजेक्ट 'दो पत्ती'(Do Patti) की शूटिंग के पहले दिन सोशल मीडिया पर सेट से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. कृति ने कैप्शन में लिखा कि यह नया आविष्कार करने का समय है क्योंकि इस बार वह दो टोपी पहनेंगी- एक निर्माता की भी और एक एक्ट्रेस का भी.
कृति ने कहा कि जैसे ही मैं इस विशेष यात्रा की शुरुआत कर रही हूं, मेरे पेट में बहुत सारी नीली तितलियां नाच रही हैं. मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका, एक कहानी जिसने मुझे इतनी गहराई से छुआ कि इसे ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के लिए पहली फिल्म बनना पड़ा! 'दो पत्ती ' आइए एक ऐसी फिल्म बनाएं जिस पर हमें गर्व हो ! आइए जादू पैदा करें!
कृति ने मंगलवार को जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें कृति को अपनी वैनिटी वैन में मेकअप टेबल पर बैठकर अपने पहले प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पढ़ते देखा जा सकता है. पहली फोटो में वे सफेद रंग की टीशर्ट पहने हैं, टी-शर्ट पर शब्द लिखे थे, 'खुद को फिर से खोजने का समय'.
ये भी देखें: Chandrayaan 3: Kailash Kher ने भारत की सफलता पर गाया गाना, इस तरह दी इसरो को शुभकामनाएं