'Kriti Sanon And Prabhas to get engaged next week': 'आदिपुरुष' के स्टार्स कृति सेनन और प्रभास अपने रिश्ते की अफवाह को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. अब, दोनों के रिश्ते को लेकर नया अपडेट सामने आया है. फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने ट्वीट कर बताया कि अगले हफ्ते कृति और प्रभास मालदीव में सगाई करेंगे.
फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने ट्वीट किया, 'ब्रेकिंग न्यूज: कृति सेनन और प्रभास अगले हफ्ते मालदीव में सगाई करेंगे. उनके लिए बहुत खुशी की बात है'
हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स को उनकी इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है और उन्होंने उमैर की जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि सितारों को खुद उनकी सगाई की जानकारी नहीं होगी.
उमैर संधू के अलावा, कृति के 'भेड़िया' को-एक्टर वरुण धवन ने भी 'झलक दिखला जा' के फिनाले में अपनी फिल्म के प्रचार के दौरान प्रभास के साथ कृति के रिश्तों के बारे में हिंट दिया था. शो में, जज और फिल्म निर्माता करण जौहर ने वरुण से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कुछ योग्य सिंगल महिलाओं का नाम लेने के लिए कहा था. वरुण की लिस्ट में कृति का नाम शामिल नहीं था.
जब उनसे पूछा गया कि उनका नाम सूची में क्यों नहीं है, तो वरुण ने जवाब दिया था कि 'कृति का नाम किसी के दिल में है.' जब करण ने उनसे नाम लेने के लिए कहा, तो उन्होंने कहा, 'एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका (पादुकोण) के साथ.' प्रभास तब दीपिका के साथ 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग कर रहे थे.
ये भी देखिए: Rakhi Sawant और Adil Khan के बीच का विवाद पहुंचा पुलिस स्टेशन, मुंह बोले भाई वाहिद ने बताया